'अंग्रेज का बच्चा है', लुक्स की वजह से बुलाया फिरंगी, एक्टर ने किया स्ट्रगल- मेरी कमियां...

29 APR

Credit: Instagram

नील नितिन मुकेश फिल्मी खानदान से आते हैं. वो सिंगर नितिन मुकेश के बेटे और लेजेंडरी सिंगर मुकेश के नाती हैं.

नील का छलका दर्द

एक पॉडकास्ट में नील ने बताया कि अपने गुड लुक्स की वजह से उन्होंने बॉलीवुड में कई चुनौतियों का सामना किया है. लोग उन्हें लुक्स और फैमिली बैकग्राउंड के बेसिस पर जज करते थे.

लोगों का मानना था वो फिरंगी दिखते हैं. किसी विदेशी के बच्चे लगते हैं. ऐसे में कई के मन में सवाल था क्या वो एक्टिंग कर पाएंगे? क्या वो हिंदी में बात भी करते होंगे?

The Therapy Diariez संग बातचीत में नील ने बताया जब तक उन्हें पहली फिल्म नहीं मिली थी, वो किसी चीज से प्रभावित नहीं हुए थे.

फिर धीरे-धीरे लोगों की विचारधारा ने उनकी चुनौतियों को बढ़ा दिया था. नील ने कहा- मेरे लिए पहले से एक चुनौती थी कि मैं मुकेश जी का पोता हूं जो कि गायक थे. मेरे पिता भी गायक हैं.

ऐसे में लोगों को शक था कि क्या मैं एक्टिंग कर भी पाऊंगा? क्या मेरी हिंदी ठीक भी है? दिखता तो फिरंगी है. इसलिए मेरे सामने ऐसी कई चुनौतियां थीं जिनसे मुझे गुजरना था.

लोग मेरे लुक्स पर कमेंट करते हुए कहते थे मैं अंग्रेज के बच्चे जैसा दिखता हूं. क्या मैं हिंदी फिल्मों में काम कर पाऊंगा. ये सभी मेरी कमियां थीं, जिन्हें मैंने अपनी ताकत बनाया.

इन सभी सवालों के बीच नील ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. वो न्यूयॉर्क, जेल, 7 खून माफ, मुझसे दोस्ती करोगे, इंदू सरकार जैसी मूवी में दिखे हैं.