8 March 2025
Credit: Instagram
एक्टर नील नितिन मुकेश फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. उनका स्क्रीन प्रेजेंस शानदार है और वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
वैसे तो नील आमतौर पर किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ते हैं लेकिन एक बार उनकी शाहरुख खान संग तू-तू मैं-मैं बहुत वायरल हुई थी. एक अवॉर्ड शो के दौरान वो किंग खान से भिड़ गए थे.
बात इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्होंने शाहरुख को 'शट अप' तक कह दिया था. अब कई सालों के बाद नील ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए अपनी सफाई दी है.
नील का कहना है कि वो कभी भी अपने से सीनियर एक्टर के साथ इस तरह बात नहीं कर सकते हैं. उनका कहना है कि उनके नाम का मजाक काफी बनाया गया है जिसकी वजह से उन्हें बुरा लगा था.
नील ने कहा, 'मैं शाहरुख सर से बहुत प्यार करता हूं. मैं ये बात साफ करना चाहता हूं कि मैं कभी शट अप नहीं कह सकता, बल्कि वो एक अवॉर्ड शो था और बहुत सारी चीजें हो रही थीं. वो बातचीत बहुत अलग थी और मैं उसके बारे में नहीं बात करूंगा.'
नील ने आगे अपने पिता नितिन और दादा मुकेश की अनमोल लेगेसी पर भी बात की. उनका कहना है कि कोई बाहर वाला आदमी उनके परिवार की लेगेसी को नहीं समझेगा. उन्हें अपने दादा के 100 साल पूरे होने पर गर्व है.
बात करें वायरल कॉन्ट्रोवर्सी की, तो एक अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख और सैफ ने नील से उनका सरनेम पूछा था. उन्होंने मजाक में कहा था कि तुम्हारा सरनेम क्या है? जैसे हमारा खान है, वैसा तुम्हारा क्या है?
तो इसपर नील ने कहा था कि उन्हें दोनों सुपरस्टार्स की इस बात से अपमानित महसूस हुआ है. उन्हें ये सवाल करने से पहले देखना चाहिए था कि उनके पिता नितिन मुकेश भी वहीं ऑडियंस में बैठे हैं.