10 March 2024
Credit: Social Media
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टीवी टाउन के बेस्ट और एडोरेबल कपल में से एक हैं. ऐश्वर्या के लिए नील का प्यार जगजाहिर है.
बिग बॉस में नील जिस तरह अपनी डार्लिंग वाइफ ऐश्वर्या की केयर करते दिखे थे, उसके बाद से उन्हें एक आदर्श पति कहा जाता है.
अब एक बार फिर नील भट्ट ने एक सच्चे साथी और पार्टनर की मिसाल कायम की है. फैंस उनसे काफी इंप्रेस हो रहे हैं,
दरअसल, बीती रात ऐश्वर्या और नील मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मिस वर्ल्ड इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे.
इवेंट में ऐश्वर्या खूबसूरत ब्लैक वन ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं. उनकी ड्रेस में लॉन्ग टेल भी अटैच्ड थी.
पैप्स को पोज देते समय और चलते वक्त एक्ट्रेस की ड्रेस की टेल उनके पैरों में अटक रही थी. ऐसे में नील ने एक अच्छे पति की तरह अपनी पत्नी की ड्रेस को संभाला.
नील भरी महफिल में पैपराजी के सामने ऐश्वर्या की ड्रेस को पकड़कर चलते नजर आए. नील ने ऐश्वर्या की ड्रेस की टेल को भी कई बार ठीक किया, ताकि फोटोज में उनके पोज और लुक्स परफेक्ट आएं.
ऐश्वर्या के लिए नील का प्यार और केयर देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पति हो तो नील जैसा. दूसरे ने लिखा- मेड फॉर ईच अदर कपल.
एक और यूजर ने लिखा- नील परफेक्ट पति हैं. एक और यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या बहुत लकी हैं कि उन्हें नील जैसा पति मिला है.