बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा हाल ही में एक इवेंट में ऐसे ट्रेडिशनल लुक में पहुंची, जिसे देख सबकी नजरें ठहर गई.
हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ ही करता नजर आया, लेकिन एक्ट्रेस एक पल के लिए बेहद अनकम्फर्टेबल होती दिखाई दीं.
हालांकि उनके इस बोल्ड फैशन को जमकर प्रेज किया जा रहा है, लेकिन एक्ट्रेस उप्स मोमेंट का शिकार होते होते बचीं.
नेहा ने अनीशा शेट्टी का डिजाइन किया लहंगा पहना था. येलो कलर के इस लहंगे पर मल्टीकलर का वर्क किया हुआ था.
इसके साथ नेहा ने ग्रीन चोकर पहना था और मिनिमल मेकअप के साथ बालों को वेवी लुक दिया था. नेहा का अंदाज काफी किलर था.
लेकिन नेहा ने लहंगे के साथ इतनी शॉर्ट चोली पहनी थी कि उन्हें संभल कर अपने हाथ उठाने पड़ रहे थे. एक्ट्रेस शर्मिंदा होते होते बची थीं.
वायरल हो रहा ये वीडियो विरल भयानी ने अपने पेज पर शेयर किया है, जिसपर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं.
ट्रोल्स ने लिखा- जब हाथ ढंग से उठा ही ना सको तो ऐसे कपड़े का क्या फायदा. ऐसे फैशन को आग लगे.
वहीं एक और ने लिखा- जिस तरह से वो बार बार नीचे देख रही हैं, खुद ही अनकम्फर्टेबल लग रही हैं. वहीं एक और ने कहा- नोटिस होने के लिए इतना दिखावा क्यों?