29 June 2024
Credit: Neha Marda
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने बीते साल अप्रैल के महीने में बेटी का स्वागत किया था. शादी के 10 साल बाद ये मां बनी थीं.
बेटी एक साल की हो चुकी है. पर डिलीवरी के 3 महीने बाद ही नेहा ने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया था. प्रेग्नेंसी के समय में उनका काफी वेट गेन हुआ था.
नेहा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. नेहा, जीरो फिगर की हो चुकी हैं. 15 महीनों में उन्होंने सारा वजन घटा लिया है.
नेहा शेप में आ चुकी हैं. नेहा की फिटनेस को देख हर कोई हैरान हो रहा है. न तो स्ट्रेच मार्क्स दिख रहे हैं और न ही प्रेग्नेंसी में बाद बढ़ा वजन.
एक्सरसाइज, पिलाट्स और डांस के साथ योग की मदद से नेहा ने सारा वजन कम किया है. इसके साथ उन्होंने डायट भी फॉलो की है.
बता दें कि नेहा को आखिरी बार साल 2018 में 'पिया अलबेला' और 'लाल इश्क' सीरियल में देखा गया था. इसके बाद से वो छोटे पर्दे से दूर हैं.
हालांकि, बीच में नेहा गेस्ट अपीयरेंस देने के लिए कुछ सीरियल्स में आईं, लेकिन परमानेंट उन्होंने कोई रोल अदा नहीं किया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा ने साल 2012 में आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी जो एक बिजनेसमैन हैं.