34 की उम्र में मां बनने से होती है परेशानी, एक्ट्रेस ने झेले दर्द, बताया कब करें कंसीव

6 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बालिका वधू' फेम मशहूर टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा अप्रैल 2023 में ही मां बनी हैं. एक्ट्रेस अपनी मदरहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं.

34 की उम्र में मां बनकर पछताई एक्ट्रेस

डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस मां बनने के एक्सपीरियंस को फैंस संग शेयर करती रहती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा ने जिन मुश्किलों का सामना किया, वो उसके बारे में भी बात करती हैं. 

नेहा ने अब 34 साल की उम्र में बेबी कंसीव करने के बारे में कुछ जरूरी बातें बताई हैं, जो कई महिलाओं के काम आ सकती हैं.

नेहा मर्दा ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में कहा कि उन्हें लगता है कि 30 की उम्र से पहले ही बच्चा प्लान कर लेना चाहिए, क्योंकि महिलाओं के एग्ज की क्वालिटी गुजरते समय के साथ कमजोर होती रहती है.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर उन्होंने अपने 20s में बेबी प्लान किया होता तो शायद उन्हें उन मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता, जो उन्होंने अभी फेस की हैं. 

नेहा ने बताया कि प्रेग्नेंसी फेज में वो काफी जल्दी थक जाती थीं.  उनका एनर्जी लेवल भी काफी लो रहता था.

प्रेग्नेंसी के बाद भी वो दर्द से जूझ रही हैं. उन्हें काम करने में भी प्रॉब्लम होती है, क्योंकि उन्होंने बेबी देर से कंसीव किया है.

अपने एक्सपीरियंस को देखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अब ऐसा लगता है कि काश उन्होंने प्रेग्नेंसी 30 की उम्र होने से पहले ही प्लान कर ली होती.

हालांकि, वो खुश हैं कि उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है.