18 Apr 2025
Credit: Neha Marda
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं नेहा मर्दा उर्फ 'गहना' जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि उनका खुद का कहना है.
नेहा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो डायलॉग्स बोलती नजर आईं. बताया कि वो काफी सालों बाद ऑडिशन दे रही हैं और जल्द ही वापसी भी करेंगी.
फैन्स नेहा के इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो गए हैं. सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नेहा ने शादी के बाद मुंबई छोड़ दिया था.
पटना बेस्ड बिजनेसमैन से नेहा ने साल 2012 में शादी की थी. पति का नाम आयुष्मान अग्रवाल है. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
शादी के 10 साल बाद नेहा को मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. काफी मुश्किल से वो कंसीव कर पाई थीं. इनकी बेटी का नाम अनायरा है.
बेटी 2 साल की हो चुकी है. नेहा भले ही शादी के बाद से पर्दे से गायब हों, लेकिन एक्टिंग में कमबैक करने का सपना उनका शुरू से बना रहा.
बेटी के होने के बाद नेहा ने काफी वजन बढ़ा लिया था. पहले उन्होंने वजन कम किया. एक्सरसाइज और डायट के साथ नेहा ने वजन घटाया.
धीरे-धीरे नेहा ने ब्रैंड्स और इवेंट्स में आना शुरू किया. फैन्स के बीच वो नोटिस हुईं, इसके बाद अब जाकर वो पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं नेहा को आप सभी ने 'बालिका वधू' में 'गहना' के किरदार में देखा होगा. नेहा इस समय कोलकाता में परिवार वालों के साथ रहती हैं. पर जल्द ही मुंबई लौटेंगी.