बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ सेल्फी क्वीन के नाम से जानी जाती है.
नेहा न केवल अपने गानों के लिए बल्कि अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
हाल ही में नेहा का नया गाना 'कांटा लगा' रिलीज हुआ है जो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है.
नेहा ने अपने लुक की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
नेहा कक्कड़ ने इन फोटोज में व्हाइट कलर की विग पहनी हुई है जो उनके लुक को काफी क्वर्की और फंकी टच दे रहा है.
ट्रोल्स ने नेहा के इस लुक की तुलना अमेरिकन रैपर कार्डी बी के साथ करनी शुरू कर दी है.
कई यूजर्स कॉमेंट में लिख रहे हैं, "सस्ती कार्डी बी."
बता दें कि कार्डी बी अपने हेयरस्टाइल्स को लेकर काफी चर्चित रहती हैं.
सिंगर कार्डी बी अपने हर गाने के साथ अपने लुक और बालों का कलर बदलती हैं.
नेहा के लुक पर उनके पति रोहनप्रीत ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, "क्या आप सच में हो?" और किस और हार्ट इमोजी बनाई हैं.
नेहा और रोहनप्रीत की बात करें तो दोनों ने साल 2020 अक्टूबर में शादी की थी.
कहा जा रहा है कि नेहा प्रेग्नेंट हैं, वह जल्द ही इस बात की घोषणा कर सकती हैं.
हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है.