बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को फैंस बहुत चाहते हैं.
नेहा का नर्म स्वभाव, उनके चेहरे की और खूबसूरती पर लोग फिदा हैं.
अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली नेहा ने 06 जून 2022 को अपना 34 वां जन्मदिन मनाया.
जगराते में गाने वाली नेहा ने अपनी आवाज के दम पर देशभर में पहचान बनाई है.
नेहा ने अपने बचपन के दिन गरीबी में गुजारे हैं, लेकिन अपने टेलेंट से उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया है.
ऊंचाइयों को छूने के बाद नेहा कई रियलिटी शोज को होस्ट करती भी नजर आईं हैं.
आज नेहा इंडिया की टॉप मोस्ट प्लेबेक सिंगर में गिनीं जाती हैं.
नेहा ने कई हिट गाने गाए हैं, फैंस को उनके हर अगले गाने का इंतजार रहता है.
नेहा कक्कड़ को जन्मदिन की बधाई!.