4 जनवरी 2022 PC: instagram

नेहा कक्कड़ ने बनाया पिज्जा, उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- इसे आलू पराठा कहते हैं

Pic Credit: urf7i/instagram

नेहा कक्कड़ कुछ करें, सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो ही जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नेहा ने इस बार सिंगिंग साथ-साथ कुकिंग में भी अपना हाथ आजामाया. इसपर भी वो यूजर्स के निशाने पर आ गईं. 

लेकिन नेहा ने देसी नहीं विदेशी खाने पर हाथ साफ किया. उन्होंने पिज्जा बनाया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो क्रिसमस सेलिब्रेशन का है, यहां वो शेफ के साथ पिज्जा बनाती दिख रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नेहा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया- पता है, मैं खाना नहीं बनाती, लेकिन ये बहुत आसान था, और मजेदार भी. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

नेहा वीडियो में पिज्जा को शेप देकर अपने पसंद की टॉपिंग्स डालती दिख रही हैं. 

नेहा के बनाए पिज्जा की उनके हसबैंड ने तो तारीफ की ही साथ में फोटो भी क्लिक कराया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन यूजर्स नेहा का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. एक ने कहा- इसे आलू पराठा कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं एक और यूजर ने लिखा- कौन कहता था कि ये गरीब थे, एक रूम में रहते थे, खाना बनाना नहीं आता. 

Pic Credit: urf7i/instagram