नेहा कक्कड़ ने बनाया पिज्जा, उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- इसे आलू पराठा कहते हैं
लेकिन नेहा ने देसी नहीं विदेशी खाने पर हाथ साफ किया. उन्होंने पिज्जा बनाया.
नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो क्रिसमस सेलिब्रेशन का है, यहां वो शेफ के साथ पिज्जा बनाती दिख रही हैं.
नेहा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया- पता है, मैं खाना नहीं बनाती, लेकिन ये बहुत आसान था, और मजेदार भी.
नेहा वीडियो में पिज्जा को शेप देकर अपने पसंद की टॉपिंग्स डालती दिख रही हैं.
नेहा के बनाए पिज्जा की उनके हसबैंड ने तो तारीफ की ही साथ में फोटो भी क्लिक कराया.
लेकिन यूजर्स नेहा का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. एक ने कहा- इसे आलू पराठा कहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramवहीं एक और यूजर ने लिखा- कौन कहता था कि ये गरीब थे, एक रूम में रहते थे, खाना बनाना नहीं आता.