30 April, 2023 PC: Instgaram

6 साल छोटे पति को नेहा कक्कड़ ने किया टॉर्चर, दर्द से चिल्लाया हसबैंड, रोने लगीं सिंगर

नेहा ने पति को किया टॉर्चर


मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग पॉपुलर शो 'एंटरटेनमेंट की रात: हाउसफुल' में गेस्ट बनकर पहुंचीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नेहा ने यहां खूब मस्ती-मजाक किया और कई सारे टास्क भी पूरे जोश के साथ करके फैंस को इंप्रेस किया. 

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. 

शो में नेहा कैमरे के सामने अपने पति रोहनप्रीत संग रोमांटिक होती हुई भी दिखाई दे रही हैं. नेहा के पति उनके लिए घुटनों के बल बैठकर गाना गाते हैं. 

लेकिन एक टास्क में नेहा अपने पति को टॉर्चर करती दिख रही हैं. नेहा पति रोहन के सीने पर बंधी इलास्टिक को खींचकर जोर से छोड़ती हैं. 

इलास्टिक रोहन को इतनी जोर से लगती है कि उनकी चीखें निकल जाती हैं. पति को दर्द में देखकर नेहा कक्कड़ थोड़ा इमोशनल हो जाती हैं. 

हालांकि, सारे टॉर्चर गेम का हिस्सा हैं, जिन्हें कपल ने काफी एन्जॉय किया. नेहा कहती हैं कि पहली बार ऐसा शो हुआ है, जिसने मुझे हंसा-हंसाकर रूला दिया है. 


वीडियो काफी मजेदार है. फैंस नेहा और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को भी काफी पसंद कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- कितने प्यारे हैं दोनों. दूसरे ने लिखा- Nehupreet बेस्ट कपल हैं. कई फैंस हार्ट इमोजी के साथ कपल को अपना प्यार दे रहे हैं. 

वैसे आपको नेहा और रोहनप्रीत की क्यूट बॉन्डिंग देखकर कितना मजा आया?