नेहा कक्कड़ के शो पर खराब हुई एक्ट्रेस की आवाज! जानकर हैरान हुईं सिंगर

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनी टीवी का नया शो एंटरटेनमेंट की रात- हाउसफुल दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो पर आए दिन कई सितारे दस्तक देते रहते हैं. 

र्चना की बातों से हैरान हुईं नेहा

हाल ही में शो पर नेहा कक्कड़ और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने अपनी मजेदार बातों से एंटरटनमेंट का तड़का लगाया. इस दौरान अर्चना ने नेहा के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया.

नेहा कक्कड़, अर्चना से कहती हैं, बिग बॉस में आपने कहा था आप किसी सिंगिंग शो के ऑडिशन के लिए आई थीं और उसी दिन आपका गला खराब हो गया. 

इस पर अर्चना कहती हैं कि नहीं उसी दिन नहीं तब से ही गला बैठ गया पूरा.  शो पर मौजूद पुनीत पाठक, अर्चना से कहते हैं कि ऐसा गाना गाया कि गला ही बैठ गया. वो कहती हैं हां.

अर्चना गौतम की मजेदार बात सुनकर नेहा कक्कड़ ने पूछा कि जज कौन थे. जवाब में एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि आपका ही शो था वो.

अर्चना की बात सुनने के बाद नेहा सरप्राइज रह जाती हैं और उनकी हंसी छूट जाती है. 

नेहा कक्कड़ और अर्चना गौतम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे अर्चना जहां भी जाती हैं अपनी बातों से सबको हंसने पर मजबूर कर देती हैं.