6 June 2024
Credit: Instagram
सेंसेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल सिंगिंग शो सुपरस्टार सिंगर 3 को जज करती दिख रही हैं. शो में उन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट होता है.
कंटेस्टेंट्स को गुरु ज्ञान देने के अलावा नेहा कभी कभार अपनी गायिकी से ऑडियंस को मंत्र मुग्ध भी कर देती हैं.
सिंगिंग शो के सेट से नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी बच्ची के साथ खेलती दिख रही हैं.
बिहाइंड द सीन वीडियो में नेहा की गोद में एक नन्हा बच्चा लेटा हुआ है. इस बच्चे की क्यूटनेस पर नेहा फिदा हो रही हैं.
नेहा की नजरें बच्ची से हट नहीं रही है. बच्ची भी सिंगर को टकटकी लगाए देख रही है. नेहा उसके साथ खेल रही हैं.
वो काफी खुश दिख रही हैं. सिंगर ने बच्ची की नजर भी उतारी. नेहा और छोटी बच्ची का ये प्यार कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है.
नेहा को बच्चे के साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. यूजर्स को लगता है नेहा को बच्चे पसंद हैं.
वैसे कई बार नेहा के प्रेग्नेंट होने की भी खबरें आई हैं. लेकिन हर बार ऐसी न्यूज फेक ही साबित हुई हैं.
नेहा ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 2020 से शादी की थी. वे कपल गोल्स देते हैं. रोहन भी पेशे से सिंगर हैं.