मुश्किल में नेहा कक्कड़ की शादी? हो रही तलाक की चर्चा, सामने आई वजह 

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 जून को नेहा कक्कड़ ने धूमधाम से अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पर नेहा ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए पार्टी रखी, जिसमें वो जमकर मस्ती करती दिखीं. 

क्यों हो रही है नेहा के तलाक की चर्चा?

सिंगर की बर्थडे पार्टी में उनके पेरेंट्स, भाई-बहन के अलावा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री शामिल हुईं.

खुशियों के इस माहौल में अगर किसी की कमी थी, तो वो नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत थे. फैंस ने सेलिब्रेशन में रोहनप्रीत की कमी महसूस की. 

जो रोहनप्रति अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए प्यारी-प्यारी पोस्ट शेयर करते थे. उन्होंने नेहा को बर्थडे पर विश भी नहीं किया. 

ना ही नेहा ने  बर्थडे पर रोहनप्रीत का जिक्र किया. इसके बाद फैंस को कपल की मैरिडलाइफ की टेंशन होने लगी. कई फैंस ने सिंगर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा, रोहनप्रीत कहां हैं?

वहीं कई जगह इनके अलग होने की खबर भी उड़ रही है. इन खबरों पर नेहा कक्कड़ या रोहनप्रीत किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. 

नेहा और रोहनप्रीत की शादी 2020 अक्टूबर में हुई थी. शादी के ढाई साल बाद कपल को लेकर आई ऐसी खबर से फैंस थोड़े टेंशन में हैं. 

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहनप्रीत-नेहा के बीच सब कुछ ठीक हो और तलाक की खबरें सिर्फ अफवाह हो.