4 May 2024
क्रेडिट- नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत
अक्टूबर 2020 में सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई थी. दोनों ने 2 महीने एक-दूसरे को डेट किया था, इसके बाद शादी करने का फैसला लिया था.
शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं. और पिछले काफी समय से दोनों के तलाक लेने की खबरें भी आती दिख रही हैं, लेकिन अब रोहनप्रीत ने क्लियर कर दिया है कि दोनों साथ हैं.
रोहनप्रीत ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- नेहा और मैं एक-दूजे के लिए बने हैं. हम दोनों का साथ होना तय था. हम दोनों ही बहुत खुश हैं.
"हम दोनों की पहली मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. और मैं ये गर्व से कह सकता हूं कि नेहा मुझे मिलीं, मैं गर्व महसूस करता हूं."
"मेरे साथ लाइफ की ये सबसे खूबसूरत चीज हुई है. शादी के बाद से ही हम दोनों का रिश्ता सिर्फ मजबूत ही होता आया है. पिछले साल को अलग होने की बात सामने आई थी, वो महज एक अफवाह थी."
"हम दोनों आजकल अपने-अपने काम पर काफी फोकस कर रहे हैं और लाइफ को एक साथ एन्जॉय भी कर रहे हैं. दोनों क्वालिटी टाइम्स स्पेंड करते हैं."
रोहनप्रीत आजकल रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. रोहनप्रीत पेशे से सिंगर हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनका ये टैलेंट अबतक कोई पूरी तरह परख नहीं पाया है. हर चीज अपना समय लेती है.