12 May 2024
Credit: Instagram
12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. जनता हो या सेलेब्स आज हर एक शख्स अपनी मां को स्पेशल फील करा रहा है.
सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी मदर्स डे पर अपनी मां के लिये एक पोस्ट शेयर की है. तस्वीर में वो अपनी मां को सीने से लगाये दिख रही हैं.
यही नहीं, सुपरस्टार सिंगर के सेट पर नेहा अपनी मां की कुर्बानियों को याद कर इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने कहा- पता है हर्ष ये दिल्ली की बात है. हम एक रात में पांच-पांच जगराते करते थे.
'हमें अभी-अभी निकलना है और मम्मी अपना ऑपरेशन करा कर हॉस्पिटल से आई थीं. हमने सोचा कि हम मम्मी को सोने देते हैं, क्योंकि अभी वो ऑपरेशन करा कर आई हैं.'
'तो हम चुपके से निकल जाते हैं. जैसे ही हम निकलने लगे, तो मम्मी उठीं और दुप्पटा पहना, कहती हैं कि चलो. पापा ने कहा कि नहीं आप इस हालत में नहीं जा सकतीं.'
'तो उन्होंने कहा कि नहीं मेरे छोटे-छोटे बच्चे भी तो हैं. मैं उनके साथ जाऊंगी. वो दिन मैं कभी नहीं भूल सकती. मम्मी ऑपरेशन करा के आई हैं और हमारे साथ पूरी रात जागरण किया है.'
'ऐसी हजारों कुर्बानियां हैं, जो उन्होंने हमारे लिये दी हैं. इसके बाद नेहा कक्कड़ ने मां के लिये एक गाना डेडीकेट किया और सिसक सिसक कर रोने लगीं.' नेहा का ये वीडियो हर किसी को इमोशनल कर गया.