26 MAR 2025
Credit: Instagram
नेहा कक्कड़ आज सिंगिंग सेंसेशन हैं, उनके पास करोड़ों की दौलत है. लेकिन एक वक्त था जब उनके परिवार के पास खाने तक के पैसे नहीं थे.
नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने बताया था कि तब पैरेंट्स मुश्किल से गुजारा कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने तीसरी प्रेग्नेंसी के वक्त अबॉर्शन कराने का फैसला ले लिया था.
टोनी ने एक रैप म्यूजिक के जरिए इस कहानी को सबके सामने रिवील किया था. वो इसे बर्थ रैप कहते हैं. ये उन्होंने कक्कड़र्स की स्टोरी शो पर सुनाया था.
टोनी ने गाते हुए कहा था- हालत इतने खराब थे, खाली-खाली से हाथ थे, ना ज्यादा पढ़े लिखे, भोले से मां-बाप थे.
पैसे नहीं होते थे, रातों में वो रोते थे, गर्भ था गिराना, पर बीते हफ्ते 8 थे. गर्मी का महीना था, दिन था 6 जून का, शाम ढल रही थी, जन्म हुआ जुनून का.
टोनी ने अपने रैप के जरिए रिवील किया था कि 6 जून की शाम को सिंगिंग की एक जुनून नेहा कक्कड़ का जन्म हुआ था, जिसे पहले पैरेेंट्स ने मजबूरी में गिराने का फैसला लिया था.
इसे किस्मत की ही बात कहेंगे कि जिस बच्ची को पैरेंट्स गिराने का सोच रहे थे, वो आने वाले वक्त का चमकता सितारा बनने वाली थी.
बता दें, नेहा ट्रेन्ड सिंगर नहीं हैं, बावजूद इसके वो कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं. उनकी आवाज दुनियाभर में मशहूर है.