पत्नी संग किया Liplock फिर पीठ पर उठाया, सिंगर ने सेलिब्रेट की एनिवर्सरी, दी गुडन्यूज 

25 Oct 2023

Credit: Instagram

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को 3 साल हो गए हैं. 24 अक्टूबर को उन्होंने पति रोहनप्रीत संग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.

नेहा की शादी को 3 साल पूरे

Credit: Instagram

नेहा ने इंस्टा पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. लाल अनारकली सूट में सजी धजी नेहा स्टनिंग लगीं.

उनके पति रोहनप्रीत ने इस खास मौके पर पत्नी पर जमकर प्यार लुटाया. रोहनप्रीत ने नेहा को पीठ पर उठाकर पैंपर किया.

पार्टी में नेहा और रोहनप्रीत दोनों के घरवाले नजर आए. सभी ने मिलकर ढेर सारी मस्ती की, डांस किया, गेम्स खेले.

वीडियो में एक जगह रोहनप्रीत पत्नी को पीठ पर उठाते नजर आए. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन कमाल के थे. वहीं नेहा हंस रही थीं.

नेहा ने एनिवर्सरी के अलावा अपने सॉन्ग Buhe Vich की सक्सेस के लिए भी पार्टी रखी थी. उन्होंने गाना सुपरहिट होने की गुडन्यूज दी.

नेहा ने इस गाने की सफलता का क्रेडिट अपने पति रोहनप्रीत को दिया. सॉन्ग को रोहनप्रीत ने क्रिएट किया है और गाना नेहा कक्कड़ ने. ये गाना ट्रेंड हो रहा है.

वो कहती हैं- हमें प्यार करते, नाचते, गाते, रुठते-मनाते 3 साल हो गए और पता भी नहीं चला. कमेंट बॉक्स में फैंस नेहा और रोहनप्रीत को बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं.

कपल ने 24 अक्टूबर 2020 को ग्रैंड वेडिंग की थी. उनकी जोड़ी म्यूजिक वर्ल्ड में काफी फेमस हैं. दोनों साथ में गाने भी गाते हैं.