नेहा कक्कड़ ने येलो फ्लोरल ड्रेस में फैन्स के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
तस्वीरों में नेहा की आलीशान जिन्दगी की एक झलक देखने को मिल रही है.
नेहा एक के बाद एक ग्लैमरस पोज देते नजर आ रही हैं.
Pic Credit- Neha Kakkarजेट में बेठे नेहा जूस पीती, मेकअप करवाती हुई नजर आ रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- मैं वो चिड़िया हूं जो आसमान में उड़ती हूं लेकिन डाउन टू अर्थ हूं.
नेहा के पास प्राइवेट जेट के साथ-साथ 8 लग्जरी कारें हैं.
Pic Credit- Neha Kakkarपति रोहनप्रीत ने भी कमेंट करके नेहा को क्वीन ऑफ इंसपिरेशन बताया है.
नेहा की तस्वीरों फैन्स के अलावा बॉलीवुड स्टार्स को भी बेहद पसंद आ रही हैं.
Pic Credit- Neha Kakkar