नेहा कक्कड़ ने 6 जून को 35वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर सिंगर ने आलीशान टी पार्टी रखी थी. इसमें उनके परिवार सहित दोस्तों ने शिरकत की, लेकिन उनके पति रोहनप्रीत पार्टी से नदारत थे.
नेहा की पार्टी में नहीं आए पति
नेहा की बर्थडे पार्टी में उनके पेरेंट्स और बहन भाई के साथ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री भी पहुंची थीं.
नेहा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस खुश हो गए. हालांकि कुछ ने ध्यान दिया कि उनके पति रोहनप्रीत कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
पार्टी के वीडियो में भी तमाम मेहमान नजर आ रहे हैं. लेकिन रोहनप्रीत सिंह का कहीं कोई पता नहीं है. ऐसे में यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
सिंगर के तमाम फोटोज पर यूजर्स ने कमेंट कर रोहनप्रीत के बारे ें पूछा है. एक यूजर ने लिखा, 'इस बार रोहन नहीं थे पार्टी में?' दूसरे ने लिखा, 'आपके पति कहां हैं?'
एक और यूजर ने लिखा, 'आपके बर्थडे पर रोहनप्रीत नहीं है. बुलाया नहीं था क्या?' एक अन्य ने कमेंट किया, 'आपके लाइफ पार्टनर नहीं हैं आपके साथ?'
पार्टी में रोहनप्रीत नजर नहीं आए तो भी कोई बात नहीं. लेकिन ध्यान देने वाली ये भी है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने बीवी नेहा को जन्मदिन की बधाई तक नहीं दी थी.
ऐसे में क्या रोहनप्रीत शहर या देश से बाहर हैं, बिजी हैं या फिर उनके और नेहा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
फैंस ये सोचकर परेशान हैं कि कहीं नेहा और रोहनप्रीत के बीच अनबन तो नहीं हो गई है. याद दिला दें कि कपल की शादी अक्टूबर 2020 को हुई थी.