नेहा कक्कड़ ने बनवाया भाई के नाम का टैटू, बहन को भूलीं, रिश्ता टूटने का नहीं असर

16 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सिंगर नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ संग गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं. अब इस बॉन्ड को नेहा ने और भी गहरा कर हमेशा के लिए अपने शरीर का हिस्सा बना लिया है.

नेहा कक्कड़ ने बनवाया टैटू

9 अप्रैल को सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपना जन्मदिन मनाया था. इस दिन भाई को सरप्राइज देने के लिए नेहा ने उनके नाम के अक्षरों का टैटू बनवा लिया.

अब नेहा ने टैटू बनवाते हुए वीडियो शेयर की है. इसमें उन्हें दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बैठे देखा जा सकता है. यहां सिंगर बता रही हैं कि वो भाई के नाम का टैटू बनवा रही हैं.

वीडियो में नेहा कक्कड़ को टैटू बनवाने से पहले खुश होते देखा जा सकता है. दर्द होने पर वो चीख भी पड़ती हैं. हालांकि सिंगर को बहादुरी दिखाकर हंसते हुए भी देखा जा सकता है.

भाई पर प्यार लुटाते हुए नेहा कक्कड़ ंे दो हाथ बनवाए हैं, जिनकी छोटी उंगली एक दूसरे से मिल रही है. इसमें लिखा है- टीके और एनके.  

नेहा कक्कड़ को इस बात की चिंता थीं कि कहीं उनके भाई टोनी को उनका ये टैटू पसंद नहीं आया तो क्या होगा. हालांकि टोनी कक्कड़ को ये टैटू और बहन का जेस्चर दोनों ही बहुत पसंद आए.

हाल ही में नेहा और टोनी कक्कड़ सुर्खियों में थे. दोनों से उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने अपना रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया था. हालांकि बाद में सोनू ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी.