15 Feb 2024
Credit: Instagram
वैलेंटाइन डे पर हर कपल ने अपने अंदाज में एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया. किसी ने घर पर रहकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. वहीं किसी ने बाहर निकलकर चिल किया.
नेहा कक्कड़ भी हसबैंड रोहनप्रीत सिंह के साथ बाहर डिनर डेट पर गई थीं.
सिंगर ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक डेट नाइट की झलक दिखाई है.
फोटो में नेहा-रोहनप्रीत डिनर टेबल पर बैठे दिख रहे हैं. कपल एकदम चिल मूड में है. टेबल पर यमी फूड रखा हुआ दिख रहा है.
खाना एंजॉय करते-करते नेहा अपने हसबैंड के कंधे पर सिर रख लेती हैं. एक फोटो में रोहनप्रीत अपनी नेहू को दुलारते दिख रहे हैं.
नेहा कक्कड़ अपनी आवाज के साथ-साथ क्यूट एक्सप्रेशन देने के लिए भी जानी जाती हैं. इसलिए लेटेस्ट फोटोज में वो भर-भर कर क्यूट पोज दे रही हैं.
नेहा और रोहनप्रीत की प्यारी-प्यारी तस्वीरें देखकर इनके फैंस भी गदगद हो गये हैं. एक फैन ने लिखा- नजर ना लगे. दूसरे ने लिखा- क्यूट. वहीं एक अन्य फैन ने कहा आप दोनों फेवरेट कपल हो.