छिन गई नेहा कक्कड़ से रिएलिटी शो के जज की कुर्सी? रोते हुए बोलीं- अब मेरी जरूरत नहीं...

27 MAR 2024

Credit: @Sonytv grab

नेहा कक्कड़ से उनकी जज की कुर्सी छीन ली गई है. वो शॉक्ड हो गई हैं, और अब कह रही हैं कि मेरी जरूरत नहीं. 

नेहा की उतारी नकल

आखिर ऐसा क्या हो गया जो नेहा को ऐसा कहना पड़ा. सोनी टीवी के शेयर किए एक प्रोमो को देखें तो कुछ ऐसा ही नजर आता है. 

दरअसल, सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में दो बच्चियों दीया और मिया ने अपलम चपलम गाने को इतनी अच्छी तरह से गाया कि हर कोई हैरान रह गया.

कंटेस्टेंट्स के गाने की तो तारीफ हुई ही, इसके बाद दीया ने सभी जजेस की नकल भी उतारी. 

शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि दीया शो को जज करना चाहती हैं. इसका उन्हें मौका भी दिया गया. 

बस फिर क्या था दीया शुरू हो गईं. उन्होंने जजेस की नकल उतारनी शुरू कर दी. वो कैसे कमेंट्स देते हैं दीया भी बोलकर बताने लगीं. 

दीया ने नेहा की नकल करते हुई भी कई कमेंट्स दिए. ये देख नेहा हैरान रह गईं और बोलीं- इस कुर्सी को अब मेरी जरूरत नहीं रही. 

इसके बाद नेहा ने रोने की एक्टिंग करते हुए कहा- ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं. 

इस वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट कर खूब रिएक्ट कर लिख रहे हैं- गजब बेइज्जती है. बच्चे ने कुर्सी छीन ली.