25 march
Credit: Instagram
फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो पब्लिक के सामने रो रही हैं.
वीडियो नेहा के मेलबर्न कॉन्सर्ट का है. जहां वो 3 घंटे लेट पहुंचीं. जिसके बाद उनके इंतजार में थके फैंस का सिंगर पर गुस्सा भड़का.
लोगों का रिएक्शन देखने के बाद नेहा स्टेज पर ही रोने लगीं. वो इमोशनल हो गईं और वहां मौजूद फैंस से लेट आने के लिए माफी मांगी.
वो रोते हुए कहती हैं- आप लोग स्वीट हो. आपने धैर्य रखा. इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है.
मैंने लाइफ में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है. आप इतनी देर से वेट कर रहे हो. मुझे माफ कर दें. ये मायने रखता है.
मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती समय निकालकर आए हो. मैं सुनिश्चित करूंगी आप सभी मेरे गानों पर झूमें.
हालांकि नेहा के माफी मांगने पर भी कई लोग खुश नहीं दिखे. जहां कुछ फैंस नेहा को चियर अप करते दिखे. वहीं दूसरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
वो नेहा को ट्रोल करने लगे. एक शख्स ने चिल्लाते हुए कहा- वापस जाओ और अपने होटल में आराम करो. दूसरे ने कहा- ये इंडिया नहीं ऑस्ट्रेलिया है.
एक शख्स ने नेहा के रोने को ड्रामा बताया. कहा कि अच्छी एक्टिंग है. लेकिन ये इंडियन आइडल नहीं है. यूजर्स ने नेहा को अनप्रोफेशनल बताया है.
एक शख्स के मुताबिक, नेहा ने 3 घंटे लेट आने के बाद बस 1 घंटे ही परफॉर्म किया. उन्होंने इसे टाइम और समय की बर्बादी बताया है.