नेहा कक्कड़ का इतना बदल गया लुक, वजन बढ़ने के पीछे क्या है वजह?

6 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड की रीमेक क्वीन के नाम से नेहा को जाना जाता है. आज हम उनके लुक्स पर बात कर रहे हैं.

इतनी बदल गईं नेहा

नेहा के करियर की शुरुआत इंडियन आइडल के मंच से हुई थी. वो शो के ऑडिशन में फेल हो गई थीं. तब सिंगर एकदम अलग दिखती थीं.

जिंदगी में बुरा दौर देखने के बाद नेहा को बॉलीवुड में पहचान बनाने का मौका मिला था. उनकी जिंदगी के साथ-साथ उनके लुक्स में भी बदलाव आए.

नेहा कक्कड़ एक समय पर काफी फिट हुआ करती थीं. हालांकि शादी के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया. इसके चलते इंटरनेट पर उन्हें ट्रोल और फैट-शेम किया गया.

शादी के बाद नेहा को देखकर कई यूजर्स ने कयास लगाने भी शुरू किए कि सिंगर प्रेग्नेंट हैं. एक बार एयरपोर्ट पर पति संग नजर आने पर नेहा को बुरी तरह ट्रोल किया गया था.

इसके बाद उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. नेहा ने बताया कि उन्हें पता है उनका वजन बढ़ गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो प्रेग्नेंट हैं.

सिंगर का कहना ये भी था कि घरवालों के प्यार और बढ़िया खाने की वजह से उनका वजन बढ़ा है. वो अपनी शादी में खुश हैं और अपना समय एन्जॉय कर रही हैं.

पति रोहनप्रीत सिंह संग क्वालिटी टाइम बिताने के लिए नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल से ब्रेक भी लिया था. तब भी उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ी थी, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था.

नेहा और रोहनप्रीत की शादी अक्टूबर 2020 को हुई थी. हाल ही में सिंगर ने अपना नया गाना 'बैलेंसियागा' रिलीज किया है.