9 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने पति रोहनप्रीत सिंह और परिवार के साथ अपने ड्राइवर की शादी में पहुंचीं. इस शादी में उन्होंने नए दूल्हा दुल्हन संग खूब एन्जॉय किया.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का शादी से वीडियो सामने आ गया है. इसमें दोनों को शादी में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करते देखा जा सकता है. दोनों को देख मेहमान हक्का-बक्का रह जाते हैं.
इसके बाद नेहा, रोहनप्रीत और उनका परिवार स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन से मिलने जाते हैं. नेहा से दुल्हन खूब गर्मजोशी से मिली. उसने सिंगर को गले लगाया.
दुल्हन, नेहा कक्कड़ को देख इतनी खुश थीं कि उन्होंने सिंगर के पैर छुए. नेहा ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके साथ डांस भी किया. इतना ही नहीं, सिंगर ने दुल्हन को खास तोहफा भी दिया.
नेहा कक्कड़ अपने परिवार संग दुल्हन के लिए तोहफे में सोने की चेन लेकर पहुंची थीं. उन्होंने स्टेज पर दुल्हन को ये चेन पहनाई भी. इसके बाद सिंगर की मां ने भी दुल्हन संग डांस किया.
सिंगर के साथ उनके पति रोहनप्रीत सिंह, मां, पिता और भाई टोनी कक्कड़ भी थे. दूल्हा-दुल्हन से मुलाकात के बाद नेहा ने उनके परिवार के सदस्यों संग फोटोज भी खिंचवाईं.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की ये वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रही है. यूजर्स का कहना है कि नेहा दिल की बहुत अच्छी हैं और लोगों के लिए एफर्ट करती हैं.