नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत की रोमांटिक तस्वीरें

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: nehakakkar instagram 26th October 2021

नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों का क्यूट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है. 

24 अक्टूबर को दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. ऐसे में दोनों ने इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अब वेडिंग एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

 तस्वीरों में दोनों रॉयल अंदाज में समय बिताते नजर आ रहे हैं. दोनों का रोमांस भी देखने लायक है. 

रोहनप्रीत और नेहा ने अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी पर कैंडल लाइट डिनर किया. 

दोनों रॉयल सेटिंग में नदी में समय बिताते दिखे. उनकी इस बोट को व्हाइट और ब्लू कलर में सजाया गया था.

इस खास मौके के लिए नेहा ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था.  रोहनप्रीत डेनिम ऑन डेनिम लुक में पिंक पगड़ी बांधे दिखे. 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर को हुई थी. इस शादी का सेलिब्रेशन कई दिन चला था.

शादी से पहले नेहा ने 'नेहू का व्याह' नाम का गाना भी रिलीज किया था. जो बेहद वायरल हुआ था. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...