Father's Day: नेहा धूपिया ने पिता-ससुर के नाम लिखी इमोशनल पोस्ट, पति को बताया बेस्ट पापा

15 June 2025

Credit: @nehadhupia

आज यानि 15 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसी हस्तियां हैं जो इस दिन को सेलिब्रेट कर रही है.

नेहा धूपिया की इमोशनल पोस्ट

इसी कड़ी में नेहा धूपिया ने फादर्स डे पर पापा प्रदीप सिंह धूपिया और पति अंगद बेदी को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं है.

नेहा ने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं.

अपने पापा के अलावा नेहा धूपिया ने पति अंगद की भी तस्वीरें शेयर कीं है. जिसमें अंगद बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं इन फोटो में अंगद के पिता बिशन सिंह बेदी भी हैं. दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं और कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं.

नेहा धूपिया ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमारे घर की ताकत, प्यार, खुशी और सुकून आपके मजबूत बांहों में है. हम आपको बहुत प्यार करते हैं पापा.

वहीं पिता के अलावा नेहा ने पति अंगद के लिए लिखा - हम तुम्हें प्यार करते हैं अंगद… तुम 'सबसे अच्छे पापा' हो."

बता दें कि नेहा और अंगद के परिवार में उनके दो बच्चे हैं. बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी और बेटे का गुरिक सिंह धूपिया बेदी है.