'तारीफ करते हैं मगर काम नहीं देते, 22 साल से इंडस्ट्री में कर रही हूं स्ट्रगल', बोलीं नेहा धूपिया  

22 जुलाई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 2003 में डेब्यू किया था. मगर आज उनके पास अच्छे रोल नहीं हैं. नेहा ने बताया कि उनकी तारीफ तो होती है, पर काम नहीं मिलता. 

नेहा धूपिया का लंबा स्ट्रगल 

2002 में मिस इंडिया बनीं नेहा धूपिया ने अजय देवगन की फिल्म 'कयामत' (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

2004 में आई फिल्म 'जूली' ने नेहा को बहुत पॉपुलैरिटी दिलाई थी. फिल्म में उनका रोल बहुत बोल्ड था, मगर उन्होंने इसमें एक्टिंग भी दमदार की थी. 

इसके बाद नेहा ने फिल्में तो कई कीं, मगर उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिली. वो 'एक चालीस की लास्ट लोकल' और 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्मों में नजर आईं.

अब नेहा ने पिंकविला से कहा है कि वो दो दशक से एक दिलचस्प फिल्म तलाश रही हैं. लोग उनके काम की तारीफ तो करते हैं, मगर उन्हें हिंदी में काम नहीं मिल रहा.

नेहा ने कहा, 'मैं 22 साल से एक इंटरेस्टिंग फिल्म में काम करने के लिए स्ट्रगल कर रही हूं.' उनकी फिल्में देखकर लोग कहते हैं 'ये ग्रेट है, हमें आप इसमें अच्छी लगीं.' 

नेहा ने बताया कि उन्हें साउथ से दो बैक टू बैक ऑफर मिले हैं, जिसके लिए मेकर्स ने बस उनके 3 महीने मांगे हैं. 

'लेकिन मुझे नहीं याद कि आखिरी बार मुझे कब किसी हिंदी फिल्म का ऑफर मिला था' नेहा ने कहा.

नेहा को लोगों से काम मांगने में कोई ऐतराज नहीं है. मगर उन्हें लगता है कि बॉलीवुड खुद मुश्किल दौर से गुजर रहा है और काम देने वाले अपना गणित नहीं बिठा पा रहे.

नेहा हाल ही में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' में एक सपोर्टिंग किरदार निभाती नजर आई थीं.