फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस नेहा धूपिया बिंदास लाइफ जीती हैं. वो दो बच्चों की मां हैं. उनकी पहली प्रेग्नेंसी लाइमलाइट में रही थी. क्योंकि शादी से पहले वो प्रेग्नेंट हुई थीं.
नेहा का छलका दर्द
नेहा ने जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने कहा कि लोग अभी तक उन्हें शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर ट्रोल करते हैं.
नेहा ने खुद को कैंसिल कल्चर का विक्टिम बताया. वो कहती हैं- ज्यादातर वक्त हम सोशल मीडिया का मिसयूज करते हैं और दूसरों को नीचा दिखाते हैं.
जब सोशल मीडिया की बात आती है तो जो चीज मुझे परेशान करती है वो ये कि कहीं किसी ने मीडिया या इंडस्ट्री से तो मुझे ट्रोल करने की कोशिश नहीं की.
बस इसलिए कि हम पब्लिक फिगर हैं, ये मतलब नहीं कोई भी हमपर अटैक कर सकता है. आज भी मुझे उन आर्टिकल्स में टैग किया जाता है, जहां शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की बात होती है.
कोई है जो आप पर नजर बनाए हुए है, जिसकी कोई जरूरत नहीं है. नेहा ने इंटरव्यू में बिपाशा बसु की मदरहुड जर्नी की भी तारीफ की.
नेहा ने बीते दिनों बिपाशा से लाइव सेशन में उनकी मदरहुड जर्नी पर बात की थी. बिपाशा ने बेटी के दिल में छेद होने का खुलासा किया था.
बात करें नेहा की तो, 2018 में उन्होंने अंगद बेदी संग गुपचुप शादी कर सभी को चौंकाया था. शादी के वक्त वो प्रेग्नेंट थीं, बाद में एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया था.
नेहा वर्कफ्रंट पर एक्टिव हैं. रोडीज के कई सीजन्स में वो गैंग लीडर रहीं. पिछली बार उन्हें फिल्म A Thursday में स्क्रीन पर देखा गया.