25 June 2025
Credit: Neha Dhupia
एक्ट्रेस नेहा धूपिया काफी सालों से पर्दे से गायब हैं. हालांकि, रियलिटी शो को ये जज करती भी नजर आती हैं, लेकिन फिल्मों से दूर हैं.
नेहा, कमबैक करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें कुछ खास प्रोजेक्ट्स ऑफर नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से वो अबतक पर्दे से गायब हैं.
हालांकि, सोशल मीडिया और पब्लिक स्पॉटिंग में नेहा काफी दिखती हैं. पैप्स के कैमरे में कैद भी होती नजर आती हैं, लेकिन सिनेमा में नजर नहीं आतीं.
हाल ही में नेहा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वो बता रही हैं कि एक समय नेहा की जिंदगी में ऐसा भी आया, जब उन्हें प्रोजेक्ट से रातोरात निकाल दिया गया.
नेहा ने कहा- मैं एक शो में काम कर रही थी, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड भी थी. काफी तैयारी कर रही थी. वो शो मेरे लिए बहुत जरूरी था.
वो प्रोजेक्ट काफी मजेदार और एक्साइटिंग इसलिए भी था, क्योंकि वो बड़ा प्रोजेक्ट था. लेकिन मुझे रातोरात उस शो से बाहर कर दिया.
वो भी इसलिए क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी. प्रेग्रेंसी के चलते मुझे बीच शो से निकाल दिया गया. जो कि मुझे बेहद ही खराब लगा. कई लोग हैं जो आज भी इस रियलिटी के बारे में बात नहीं करते हैं.