image

इंटीमेट सीन से पहले नेहा ने 5 बार धुलवाए एक्टर के हाथ, बोलीं- मैं शादीशुदा हूं...

AT SVG latest 1

5 AUG

Credit: Instagram

neha dhupia 8

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कपिल शर्मा शो पर अपने एक फिल्म में दिए इंटीमेट सीन को लेकर खुलासा किया था. 

नेहा का खुलासा

image

नेहा ने बताया था कि उन्होंने किस करने से पहले अपने को-एक्टर महेश मांजरेकर के हाथ पांच बार धुलवाए थे. 

image

दोनों ने दस कहानियां फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस को महेश के साथ पार्शियल इंटीमेट होना था. 

neha dhupia 5

नेहा ने इस बात को खुद रिवील किया कि उन्होंने महेश से बार बार अपने हाथ धोने को कहा था. उन्होंने नेहा की बात मानी भी थी. 

neha dhupia 2

नेहा ने ये बात कपिल शर्मा शो पर बताई थी, जहां कॉमेडियन ने नेहा की खूब खिल्ली उड़ाई. 

neha dhupia 4

हालांकि इस पर रिएक्ट करते हुए नेहा ने आगे कहा कि अब मैं शादीशुदा हूं. मैं बिल्कुल अब ऐसे रोल्स नहीं करती. 

neha dhupia 6

नेहा की ये बात सुन वहां मौजूद सभी ठहाके लगाकर हंसे थे. वहीं यूजर्स ने इस पर तरह तरह के रिएक्शन दिए.

neha dhupia 1

एक ने लिखा- इतनी हाइजीन, क्या मैडम ठेले पर गोलगप्पे खाने से पहले भी वेंडर के हाथ धुलवाती हैं या साफ बर्तन इस्तेमाल करने कहती हैं. 

neha dhupia

नेहा हाल ही में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी के साथ बैड न्यूज फिल्म में दिखी थीं. वो अपना पॉडकास्ट भी करती हैं.