'काम नहीं था, मोटापे की वजह से फिट नहीं हो रहे थे कपड़े', एक्ट्रेस को याद आए मुश्किल दिन

31 May 2025

Credit: Neha Dhupia

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में इंडस्ट्री को दीं. शादी की, बच्चे किए, इस दौरान वो काम नहीं कर पाईं. 

नेहा ने कही ये बात

ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. फिर रियलिटी शो 'रोडीज' में गैंग लीडर के रूप में ये नजर आईं. 

बीच में नेहा अपने वजन कम करने को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. पर जब मोटापे से परेशान थीं तो ट्रोल्स के निशाने पर भी रहीं.

हाल ही में अभय देओल संग बातचीत में नेहा ने उन चैलेंजेज के बारे में खुलकर बात की जो फेम के साथ आते हैं. नेहा ने कहा- मेरे पति मेरी स्ट्रेन्थ हैं. 

मैं आज के समय में जो कुछ भी सीख रही हूं, खुद को पहले रखती हूं. अपनी स्किन में कम्फर्टेबल हूं. बच्चे होने के बाद जब मेरा वजन बढ़ गया था तो मेरे पति ने मुझे सपोर्ट किया.

मैं कुछ भी पहन लूं, वो मुझे कॉम्प्लीमेंट करते थे. मैं ये सोचती रहती थी कि मेरे पास काम नहीं और बढ़े वजन के कारण मुझे काम मिलेगा भी नहीं. 

जब भी मैं बाहर जाती थी तो ट्रोल होती थी. मेरे कपड़े मुझे नहीं आ रहे थे. मैं ब्यूटी पेजेंट्स वाले बैकग्राउंड से आती हूं और ये चीजें मेरे लिए मायने रखती हैं. 

अब मैं अपने 40s में हूं और अब मेरे लिए ये सब कुछ मायने नहीं रखता है. मैं खुद के बेस्ट वर्जन को अब देखती हूं. और मुझे खुद पर गर्व है.