सिंगर नेहा भसीन ने कॉन्सर्ट में बेहद ही ग्लैमरस ड्रेस कैरी की.
नेहा ब्लैक कलर की फैदर ड्रेस में कहर बरपा रही हैं.
उनका कातिलाना लुक फैंस का दिल धड़का रहा है.
नेहा ने इस रिवीलिंग ड्रेस के साथ लाउड मेकअप किया.
जितनी रिवीलिंग नेहा की ये ड्रेस है उतने ही कातिलाना उनके पोज हैं.
इन तस्वीरों में नेहा का टशन देखते ही बनता है. सुपर ग्लैम तस्वीरें वायरल हैं.
ब्लैक ड्रेस को नेहा ने सिल्वर हाई हील्स संग टीमअप किया.
कुर्सी पर बैठकर नेहा ने जबरदस्त पोज दे डाले हैं. उनका स्वैग देखते ही बनता है.
नेहा के सेंसुअश लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.