लोगों ने उड़ाया वजन का मजाक, करना चाहती थीं आत्महत्या, सिंगर बोलीं- घर जाकर पूरी बोतल...

08 July 2025

Credit: Neha Bhasin Instagram

नेहा भसीन बॉलीवुड की सबसे टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बेहतरीन गानों में अपनी सुरीली आवाज दी है. सिंगर के गानों की पॉपुलैरिटी फैंस के बीच काफी ज्यादा है.

सिंगर नेहा भसीन का दर्द

Credit: Neha Bhasin Instagram

मगर नेहा की पर्सनल लाइफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ जीतनी शानदार नहीं है. उन्हें अपने वजन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सिंगर कई बार अपने बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल भी हुई हैं.

Credit: Neha Bhasin Instagram

जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर भी काफी असर पड़ा है. नेहा ने इसके बारे में कई बार इंस्टाग्राम पर खुलकर बात भी की है कि वो कैसे अपने आप को संभाले हुए हैं और उन्हें कौन-कौनसी बीमारी हैं जिससे वो तकलीफ में रहती हैं.

Credit: Neha Bhasin Instagram

हाल ही में नेहा ने अपने उन दिनों को याद किया जब उन्हें उनके वजन को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा था. सिंगर ने बताया कि उन्हें बीच कॉन्फ्रेंस में मोटी कहा गया जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की.

Credit: Neha Bhasin Instagram

भारती सिंह के पॉडकास्ट में नेहा ने बताया कि उन्हें साल 2002 के दौरान वजन घटाने के लिए फैट बर्नर जैसी दवाइयां दी गई थीं. उस वक्त वो सिर्फ 20 साल की थीं. सिंगर तब वीवा बैंड के साथ थीं.

Credit: Neha Bhasin Instagram

नेहा ने बताया, 'मैंने चैनल से कहा कि मुझे बात करनी है. जो आदमी मुझे तंग करता था वो भी उस मीटिंग में आ गया. उन्होंने वहां कॉन्फ्रेंस में बड़े से टीवी पर मेरा वीडियो डाला. उसने उस टीवी के ऊपर मेरे पेट पर बड़ा सा सर्कल करके दिखाया.'

Credit: Neha Bhasin Instagram

'उसने कहा कि देखो तुम कितनी मोटी हो, इसलिए हम आपका म्यूजिक वीडियो रिलीज नहीं कर रहे हैं. उस वक्त मेरा वजन सिर्फ 50 किलो था. मैं उसकी बात सुनकर घर गई और गुस्से में आकर आधी से ज्यादा फैट बर्नर की बोतल खा ली.'

Credit: Neha Bhasin Instagram

'ये एक तरीके से मेरा आत्महत्या करने का तरीका था. दो दिनों तक मैं परेशान थी और मेरे बैंड को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.' बता दें कि नेहा ने पिछले साल ही अपनी ऐसी बीमारी के बारे में बताया था जिसके कारण वो काफी परेशान रहती थीं.

Credit: Neha Bhasin Instagram

नेहा ने बताया था कि उन्हें बचपन से प्रीमेनस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर है जिसके कारण वो घंटों परेशान रहती हैं. उनका तब वजन भी बढ़ गया था जिसके बाद उन्हें और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

Credit: Neha Bhasin Instagram