Urfi javed in blue monokini
18 November 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम
aajtak logo

पार्टी में नेहा भसीन-रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज, पहनी इतनी टाइट ड्रेस

Urfi javed iaiqz deep neck dress

पंजाबी सिंगर नेहा भसीन ने 17 नवंबर को अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.

सोर्स- इंस्टाग्राम
Urfi javed iaiqz deep neck dress

बर्थडे तो ठीक है, लेकिन इसमें पूरी लाइमलाइट जो लूट ले गईं, वह रश्मि देसाई थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम
Urfi javed iaiqz deep neck dress

हालांकि, नेहा भसीन भी कुछ कम नजर नहीं आ रही थीं. व्हाइट रिवीलिंग ड्रेस में नेहा ने खूब सेंशुअस पोज दिए.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पहले बात करें रश्मि के आउटफिट की तो उन्होंने प्योर ब्लैक लेदर थाई हाई कट ड्रेस पहनी थी.

बॉडी फिटेड इस ड्रेस में फ्रंट से रश्मि काफी बस्टी नजर आ रही थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

न्यूड मेकअप, ब्लैक पेंसिल हील्स के साथ रश्मि ने बालों को नॉर्मल पोनीटेल लुक में बांधा हुआ था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वहीं, नेहा भसीन ने बर्थडे पर व्हाइट शिमरी ड्रेस पहनी थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वन ऑफ शोल्डर इस ड्रेस पर सिल्वर स्टोन्स से वर्क हुआ था. वहीं, नीचे सुरोस्की लगी नेट की स्कर्ट थी, जिसमें लॉन्ग वेल लगी थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस आउटफिट को नेहा ने सिल्वर हाई हील्स और हैवी मेकअप के साथ कैरी किया था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बर्थडे पार्टी का नेहा भसीन का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बार सर्विंग एरिया पर चढ़कर डांस करती दिख रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम