बिकिनी में नेहा भसीन का ग्लैमरस अंदाज

1st September 2021 By: Priya Shandilya  Credit: @nehabhasin

इन दिनों नेहा बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं. यहां भी वे ग्लैमर का तड़का लगाने में कोई कमी नहीं रखती हैं. 

Credit: @nehabhasin

पिछले दिनों नेहा ने बिग बॉस के घर में बिकिनी पहनकर स्व‍िम‍िंग की थी. उनकी इन तस्वीरों ने इंटरनेट में तहलका मचा दिया था. 

Credit: @nehabhasin

शो में आने से पहले भी नेहा अपने बोल्डनेस के लिए लाइमलाइट में रह चुकी हैं. 

Credit: @nehabhasin

उनका वेस्टर्न लुक फैंस को काफी पसंद है. वन पीस, शॉर्ट्स से लेकर बिकिनी तक, नेहा हर स्टाइल में अपनी छाप छोड़ती हैं. 

Credit: @nehabhasin

नेहा ने पहले भी इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. वे अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करने के हर मौके का बखूबी इस्तेमाल करती हैं. 

Credit: @nehabhasin

लॉकडाउन के समय नेहा ने अपनी कई वीड‍ियोज शेयर की थी. इनमें सिंगर ने अपने मेकअप से लेकर स्टाइल तक को पेश किया. 

Credit: @nehabhasin

नेहा बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल के साथ अपने कनेक्शन को लेकर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं.

Credit: @nehabhasin

प्रतीक के साथ उनकी बढ़ती नजदीक‍ियां देख, दूसरे कंटेस्टेंट्स और दर्शक उनके बीच लव एंगल के कयास लगा रहे हैं. 

Credit: @nehabhasin

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्ल‍िक करें