सिंगर नेहा भसीन गानों से ज्यादा अपने बोल्ड अंदाज और किलर एटीट्यूड की वजह से चर्चा में रहती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesनेहा भसीन ने अब एक बार फिर अपने सेंशुअस अंदाज से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
Pic Credit: Getty Imagesलेटेस्ट वीडियो में नेहा भसीन ब्लैक एंड येलो बिकिनी पहनकर कैमरे के सामने धमाकेदार डांस कर रही हैं. नेहा के जोरदार ठुमके देख कोई भी घायल हो सकता है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- पूल में छलांग लगाने से पहले टेम्प्रेचर हाई रही हूं. नेहा के स्वैग और किलर एटीट्यूड पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन सिंगर का बिकिनी पहनकर कैमरे के सामने यूं डांस करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. कुछ यूजर्स नेहा को ट्रोल कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक यूजर ने लिखा- बिना फिगर दिखाए डांस नहीं होता क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ऐसा करने से बॉलीवुड में काम मिलता है?
Pic Credit: Getty Imagesएक और यूजर ने लिखा- दीदी कभी पूरे कपड़े भी पहन लिया करो.
Pic Credit: Getty Imagesनेहा भसीन के बिकिनी पोस्ट पर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवैसे नेहा भसीन 40 साल की उम्र में भी सुपर ग्लैमरस और फिट हैं. एक्ट्रेस बिंदास तरीके से अपनी जिंदगी जीती हैं. आपको कैसा लगा नेहा का ये अवतार?
Pic Credit: Getty Images