10 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

नीतू कपूर ने खरीदी मर्सेडीज कार, कीमत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

नीतू कपूर की नई गाड़ी

'कपूर खानदान' में नया मेहमान आया है. यह कोई और नहीं, बल्कि मर्सेडीज कार है. 

नीतू कपूर ने खुद को लग्जूरियस कार गिफ्ट की है- मर्सेडीज मेबैक जीएलएस 600.

यह साल 2021 में लॉन्च हुई थी. इसकी एक्स शो रूम कीमत 2.92 करोड़ है.

नीतू कपूर खुद इस कार की डिलीवरी लेने के लिए शोरूम गई थीं. 

कार में नए अपग्रेडेड LED हेडलैंप्स हैं. मेबैक ग्रिल है, 22 इंच के एलॉए व्हील्स हैं और डूअल टोन कलर है.

नीतू ने जो गाड़ी में बदलाव कराए हैं, वही 33 लाख रुपये की कीमत के बताए जा रहे हैं. 

वैसे तो यह गाड़ी 5 सीटर है, पर इसे 4 सीटर भी बनाया जा सकता है. 

250 किलोमीटर पर आवर की स्पीड वाली यह गाड़ी तकनीकी रूप से काफी अच्छी बताई जा रही है. 

गाड़ी में बेस्ट चीज है इसकी सीट्स, जिनमें मसाज का ऑप्शन है. लॉन्ग ड्राइव के लिए बेस्ट गाड़ी है.