04 April, 2022

नीतू ने नोरा संग 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग पर लगाए ठुमके


रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में बना हुआ है.

Pic credit: dancedeewanejuniors

शो में नीतू कपूर, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी बतौर जज नजर आ रहे हैं.

Pic credit: dancedeewanejuniors

शो से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit: neetu54

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Pic credit: neetu54

वीडियो में नीतू कपूर और नोरा फतेही 'डांस मेरी रानी' गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रही हैं.

Video credit: neetu54

वीडियो में नीतू के डांस को देख आलिया भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाई हैं. 

Pic credit: aliaabhatt

आलिया ने नीतू कपूर के डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- Such a starrrrr. 

Pic credit: aliaabhatt

जबकि नोरा ने भी खुद इस वीडियो पर कमेंट किया है. नोरा ने लिखा है कि आप अमेजिंग हैं.

Pic credit: norafatehi
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More