आलिया की सास ने खरीदी 4BHK प्रॉपर्टी, करोड़ों में कीमत, इनसाइड Photos

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

वेतरन एक्ट्रेस नीतू कपूर को आखिरी बार फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा गया था. ये अब फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.

नीतू ने खरीदा घर

दरअसल, कपूर खानदान की बहू नीतू ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है. 

7वीं मंजिल पर बना यह अपार्टमेंट 4BHK है. सनटेक सिग्निया बिल्डिंग में बना यह अपार्टमेंट 3,387 स्क्वायर फीट में बना है. 

Housing.com के मुताबिक, अपार्टमेंट की कीमत 17 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है. 

10 मई 2023 में इसे रजिस्टर किया गया है. नीतू ने अपार्टमेंट की स्टैंप ड्यूटी 1.04 करोड़ दी है. 

नीतू ने जो प्रपॉर्टी खरीदी है, उसमें पर्सनल गॉल्फ रूम, थिएटर, स्विमिंग पूल समेत बेडरूम और सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. इसकी इनसाइड फोटोज सामने आई हैं.

आज के समय में नीतू कपूर पाली हिल मौजूद कृष्णा राज बंगले में रहती हैं. इनके साथ बेटा रणबीर और बहू आलिया भी साथ रहते हैं.

साथ ही पोती राहा के साथ नीतू काफी टाइम स्पेंड करती हैं. आलिया जब शूट के लिए बाहर जाती हैं तो नीतू ही उनका ख्याल रखती हैं.

बता दें कि बीते महीने आलिया भट्ट ने 37.80 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा था जो जहां उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है.