इन दिनों पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपनी फिल्म Kali Jotta को लेकर चर्चा में है.
हाल ही में नीरू बाजवा फिल्म प्रमोशन को लेकर द कपिल शर्मा शो में पहुंची.
नीरू बाजवा को देखते ही कपिल शर्मा उन पर दिल हार बैठे.
अब पंजाबी एक्ट्रेस हैं ही इतनी खूबसूरत कि उन्हें देख कर किसी का भी दिल फिसल जाए.
42 की उम्र में भी नीरू बाजवा ने खुद को इतना फिट और ग्लैमरस बनाया हुआ कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
सिर्फ उम्र ही नहीं, उन्हें देख कर कोई नहीं कहेगा कि वो तीन बच्चों की मां हैं.
नीरू बाजवा उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं.
हेल्दी डाइट और वर्क आउट के जरिए नीरू बाजवा ने 42 की उम्र में खुद को मेनटेन किया हुआ है.
सच कहें तो नीरू बाजवा वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी तारीफ में शब्द कम पड़ रहे हैं.