13 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. एक जमाने में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब शोर हुआ था.
80 के दशक में बिना शादी के बच्चा पैदा कर नीना गुप्ता ने सभी के होश उड़ा दिए थे और सुर्खियों में जगह बना ली थी. उनकी बेटी मसाबा, क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग उनके अफेयर से हुई थीं.
ये प्रेग्नेंसी नीना के लिए आसान नहीं थी. उनके आगे शारीरिक बदलाव और चैलेंज के साथ-साथ समाज की सोच और ताने भी थे. एक्ट्रेस ने अपनी किताब में इस बारे में बात की थी.
नीना गुप्ता ने अपनी किताब 'सच कहूं तो' में बताया कि उनके दोस्तों ने गॉसिप और समाज के तानों से बचने के लिए उन्हें एक गे बिजनेसमैन से शादी करने को भी कहा था.
नीना ने बताया कि आगे आने वाले वक्त में उन्होंने ढीले कपड़ों के पीछे खुद को छुपाया. मीडिया की आलोचना का सामना किया और जिंदगी में हमेशा जज होने के लिए कुछ को तैयार किया.
लेकिन एक्ट्रेस ने हार मानने से मना कर दिया था. नीना ने कहा, 'मुझे पता था कि मुझे मुश्किल सवालों का जवाब देना पड़ेगा लेकिन जब वक्त आया तो मैंने उस पुल को भी पार कर लिया.'
अंत में नीना गुप्ता ने बतौर सिंगल मदर बेटी मसाबा की परवरिश की. साल 2008 में 49 की उम्र में नीना ने बिजनेसमैन विवेक मेहरा से शादी रचाई थी.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो नीना गुप्ता को जल्द अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पंचायत' के सीजन 4 में देखा जाने वाला है. नया सीजन जुलाई में स्ट्रीम होगा.