चेकअप कराने अस्पताल पहुंचीं नीना से पूछा गया धर्म, भड़कीं- अरे यार...क्या होगा 

20 FEB 2024

Credit: Instagram

नीना गुप्ता इन दिनों दिल्ली में हैं. लेकिन उनकी तबीयत थोड़ी खराब है. इसलिए वो चेकअप कराने अस्पताल जा पहुंचीं.

नीना को आया गुस्सा

नीना गुड़गांव के बड़े अस्पताल गईं, जहां इलाज से पहले उनसे एक लंबा चौड़ा फॉर्म भरवाया गया.

नीना ने फॉर्म तो भरा, लेकिन उतना ही गुस्सा भी हुई. उनका पारा तब हाई हो गया जब यहां उनसे उनका धर्म भी पूछा गया. 

नीना ने इसका वीडियो शेयर किया और कहा- मैं एक बड़े से अस्पताल में आई हूं. मैं एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर रही हूं. 

मतलब इसे भरते भरते तो मैं और ही बीमार हो जाऊं. वैसे ज्यादा बीमार नहीं हूं. पर मैं भर रही हूं, और अब आया है एक कॉलम रिलीजन यानी धर्म. 

ये देख नीना को बुरा लगा, उन्होंने आगे कहा- अरे यार, ये अब भी होता है. ओह माय गॉड क्या होगा अब हमारा. 

वैसे इससे पहले नीना को अस्पताल पहुंचने के लिए दिल्ली की तगड़ी ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा. 

नीना ने अपनी कार में बैठे बैठे इसका भी वीडियो शेयर किया और बताया कि वो पिछले 10 मिनट से सिग्नल पर अटकी हैं. 

नीना बोलीं कि सिग्नल खराब है, रेड लाइट हुई पड़ी है, किसी को कोई अंदाजा नहीं है. ना ही इसका कोई माई बाप है.