9 July 2025
Credit: Neena Gupta Instagram
नीना गुप्ता अपनी हालिया रिलीज फिल्म मेट्रो- इन दिनों की वजह से लाइमलाइट में हैं. इसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की.
Credit: Yogen Shah
एक इंटरव्यू में नीना ने अपने पहले प्यार पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि जैसा फिल्मों और किताबों में दिखाया जाता है, उस तरह उन्हें कभी प्यार नहीं किया गया.
Credit: Neena Gupta Instagram
न्यूज 18 संग बातचीत में वो बोलीं- मेरा पहला प्यार एक IIT लड़के के साथ था, जिससे मैंने बाद में शादी भी की. उस समय मेरे कॉलेज के दोस्त मुझसे बहुत जलते थे.
Credit: Neena Gupta Instagram
उनके माता-पिता उन्हें स्पेगेटी स्ट्रैप पहनने की इजाजत नहीं देते थे. उनके हिसाब से मैं एक मॉर्डन थी. वो सलवार कमीज-चुन्नी टाइप थे और मुझसे जलते थे.
Credit: Neena Gupta Instagram
नीना ने बताया जब उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड ने मूवी डेट पर जाने का प्लान किया तो उनके दोस्तों ने उनके पेरेंट्स को बता दिया था. नतीजा ये हुआ कि वे कभी मूवी देखने पर नहीं जा पाए.
Credit: Yogen Shah
नीना ने कहा कि तब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे, इसलिए वो अपने बॉयफ्रेंड को इंफॉर्म नहीं कर पाई थीं. वो मूवी डेट के लिए उनका इंतजार करता रहा.
Credit: Neena Gupta Instagram
प्यार के बारे में उन्होंने कहा- मैं कभी प्यार में नहीं रही. वैसा प्यार जो फिल्मों-किताबों में पढ़ने को मिलता है. रियल लाइफ में कभी उसे एक्सपीरियंस नहीं किया.
Credit: Neena Gupta Instagram
किसी ने मुझसे उस तरह प्यार नहीं किया. तो मैं भी कैसे कर लूं? प्यार करने के लिए भी तो किसी का साथ चाहिए. मेरे पीछे कोई दीवाना नहीं हुआ.
Credit: Neena Gupta Instagram
लेकिन मैं किसी के प्यार में पूरी तरह डूब गई थी. वह रिश्ता बन नहीं सका क्योंकि ऐसा होना संभव नहीं था. नीना ने पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट किया था और उनकी एक बेटी है.
Credit: Neena Gupta Instagram
नीना ने 2008 में दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की थी. उनकी पहली शादी अमलान कुसुम घोष संग हुई थी. ये शादी 1 साल में ही टूट गई थी.
Credit: Neena Gupta Instagram