16 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
नीना गुप्ता इन दिनों अपनी नानी ड्यूटी निभा रही हैं. एक्ट्रेस की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अक्टूबर 2024 में बेटी मतारा को जन्म दिया था.
मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने 11 अक्टूबर 2024 को बेटी का दुनिया में स्वागत किया था. कपल ने बच्ची का नाम मतारा रखा है. मतारा अपनी नानी नीना गुप्ता की जान है.
नीना गुप्ता अपनी नातिन से बेहद प्यार करती हैं. उन्हें अक्सर बेबी मतारा के साथ खेलते देखा जाता है. अब मसाबा ने मां और अपनी बेटी की क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इस वीडियो में नीना ने 7 महीने की मतारा को अपनी बाहों में उठाया हुआ है. वो 'दम मारो दम' गाना बेबी को सुना रही हैं. बेबी भी इसे सुनकर खुश हो रही है और आवाजें निकाल रही है.
कैप्शन में मसाबा गुप्ता ने लिखा, 'मोजार्ट फॉर बेबी. नानी वो गा रही हैं जो भी उनके दिमाग में आ रहा है. ये जादू से काम नहीं है कि मैं ठीक बच्चा निकली.' यूजर्स इस वीडियो को देख खुश हो गए हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेरी 9 महीने की बेटी है और उसकी नानी उसे चोली के पीछे गाना सुनाते है. वो उसका फेवरेट है.' दूसरे ने लिखा, 'नीना जी नानी गोल्स हैं.' एक और ने कमेंट किया, 'नीना जी सबसे क्यूट नानी हैं.'
इससे पहले भी नीना और बेबी का एक वीडियो मसाबा ने शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस बेबी से कह रही थीं कि वो बड़ी होकर नानी को OTP दिया करेंगी.
मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता और पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. मसाबा ने जनवरी 2023 में इंटीमेट सेरेमनी में एकत्र सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी. ये दोनों की ही दूसरी शादी थी.