'मह‍िला के रूप में जन्म लेना अभ‍िशाप है', नीना गुप्ता ने क्यों कहा? बताया दर्दभरा सच

8 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. नीना हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती हैं. 

क्या बोलीं नीना गुप्ता?

Credit: Credit name

नीना ने अब फेमिनिज्म और वुमन सेफ्टी पर अपनी राय खुलकर सामने रखी है. एक्ट्रेस ने महिला के रूप में जन्म लेने को अभिशाप बताया है. 

Credit: Credit name

नीना गुप्ता हाल ही में लिली सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचीं. उन्होंने इस दौरान अपनी पास्ट कंट्रोवर्सी, फेमिनिज्म और महिला के तौर पर जन्म लेने पर बात की.

Credit: Credit name

पॉडकास्ट में नीना से पूछा गया कि वो भारत में महिलाओं के लिए वह क्या चाहती हैं? इस पर नीना का जवाब जितना ईमानदार था, उतना ही दिल तोड़ने वाला भी था. 

Credit: Credit name

नीना गुप्ता बोलीं- जो मैं चाहती हूं वो मुमकिन नहीं है. मैं महिलाओं को सुरक्षित देखना चाहती हूं, लेकिन वो मुमकिन नहीं है. 

Credit: Credit name

लोग कहते हैं कि महिलाओं को पढ़ाओ...अगर आप महिलाओं को पढ़ाएंगे तो वो जॉब करना चाहेंगी, अगर वो जॉब करती हैं, तो उनके साथ रेप जैसी घटनाएं होती हैं. 

Credit: Credit name

मुझे लगता है कि एक महिला के रूप में जन्म लेना एक अभिशाप है, खासकर एक गरीब महिला के रूप में.

Credit: Credit name

स्थिति इतनी दुखद है कि मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जब मैं सच्चाई जानती हूं तो मैं पॉजिटिव बातें कैसे कर सकती हूं? यह एक अभिशाप है. 

Credit: Credit name

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के साथ क्या होता है? मैं समाधान चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई समाधान समझ नहीं आता.

Credit: Credit name

बता दें कि इससे पहले भी नीना गुप्ता जेंडर इश्यू पर खुलकर बोल चुकी हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.

Credit: Credit name

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में नीना ने कहा था- मैं यह कहना चाहती हूं कि 'फालतू फेमिनिज्म' या इस विचार पर विश्वास करना जरूरी नहीं है कि 'महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं.' इसके बजाय,  फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस और अपने काम पर ध्यान देने पर ध्यान देना चाहिए.

Credit: Credit name

अगर आप हाउसवाइफ हैं, तो इसे कम न समझें, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है. अपना आत्म-सम्मान बढ़ाएं और खुद को छोटा न समझें. यही मुख्य संदेश है जो मैं देना चाहती हूं.

Credit: Credit name