40 डिग्री में शूट कर रहीं नीना गुप्ता, बोलीं- सब जल गया है, कोई पहचानेगा नहीं

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हर आम इंसान सोचता है कि वो सेलिब्रिटी जैसी लैविश लाइफ जिए. पर शायद हम ये भूल जाते हैं कि शोहरत और दौलत हासिल करने वाले स्टार्स की लाइफ आसान नहीं होती है. 

धूप में शूट कर रहीं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता का वीडियो देखने के बाद आपको ये बात आसानी से समझ आ जाएगी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग लोकेशन से वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो शेयर करते वो बताती हैं, 40 डिग्री है. बहुत गर्म है. छाता ऊपर से निकल जाता है. धूप मुंह पर ऊपर लगती है. सब जल गया है. 

आगे वो कहती हैं, जब मुंबई में आउंगी, तो कोई पहचानेगा नहीं. नीना गुप्ता का वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी मेहनत की दाद दे रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा, 63 साल की उम्र में काम के प्रति ऐसा जज्बा ही आपको स्टार बनाता है. दूसरे ने लिखा, वाकई एक एक्टर की लाइफ काफी मुश्किल है. 

कई फैंस कमेंट में हार्ट इमोजी बनाकर उनके काम की तारीफ कर रहे हैं. दूर से हमें भले ही लगता हो कि एक्टर को बस कैमरे के सामने डायलॉग बोलना होता है. 

पर असल लाइफ में उन्हें धूप, बारिश और सर्दी सभी तरह के सीजन में अपनी परफॉर्मेंस देनी होती है. तब जाकर पर्दे पर वो एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन कर पाते हैं. 

नीना गुप्ता का वीडियो सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने पंचायत सीजन 3 की शूटिंग कर दी है. 

तो और बताओ फैंस पंचायत 3 के लिए एक्साइटेड हो ना?