अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज ' पंचायत' अपने सीजन 3 के साथ लौट रही है. सीरीज की शूटिंग भी एक्टर्स ने शुरू कर दी है.
पंचायत 3 के सेट पर मस्ती
इन दिनों एक्ट्रेस नीना गुप्ता उर्फ मंजू देवी और एक्टर रघुबीर यादव उर्फ प्रधान जी गांव में 'पंचायत 3' की शूटिंग कर रहे हैं.
इस बीच दोनों को मस्ती करते देखा गया. नीना ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रघुबीर के साथ 'दो का पहाड़ा' पढ़ रही हैं. दोनों की मस्ती देखने लायाक है.
असल में 'दो का पहाड़ा' पढ़ते हुए दोनों सभी को स्वच्छता का ज्ञान भी दे रहे हैं. वो बताते हैं कि दांतों को ब्रश करना, हाथ धोना और नाखून काटना जरूरी है.
दोनों के मस्तीभरे वीडियो को देख फैंस भी मस्त हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'बचपन'. दूसरे ने लिखा, 'बेसब्री से इस सीजन का इंतजार है.'
इससे पहले नीना गुप्ता ने एक और मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें वो बता रही थीं कि कैसे उन्हें 40 डिग्री गर्मी और धूप में शूटिंग करनी पड़ रही है.
उनके इस मजेदार वीडियो पर कई फैंस ने अपना रिएक्शन दिया था. वहीं सोनी राजदान ने कमेंट किया था, 'पता नहीं क्यों लोग कहते हैं कि हमारा प्रोफेशन ग्लैमर का है. ज्यादातर हमारी हालत ऐसी होती है.'
'पंचायत 3' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस सीरीज की शूटिंग में धीरे-धीरे बाकी स्टार्स भी जुडने वाले हैं. अभी शो की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
शो के सीजन 2 का अंत काफी इमोशनल नोट पर हुआ था. इसके अलावा सचिव जी को मुश्किल में देखा गया. आगे शो क्या मोड़ लेगा, देखना दिलचस्प होगा.