'पीरियड्स क्या होते हैं?', 64 साल की एक्ट्रेस का खुलासा, मां से नहीं मिली थी सीख

फोटो: इंस्टाग्राम

24 June 2023

नीना गुप्ता 64 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में राज कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म Lust Stories 2 में नजर आने वाली हैं. 

नीना गुप्ता ने क्या कहा?

फिल्म में नीना ने बोल्ड और बिंदास 'दादी मां' का रोल प्ले किया है. वहीं, प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सेक्स और पीरियड्स पर बात की.

एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो बड़ी हो रही थीं, तब उनकी मां ने कभी भी उन्हें सेक्स के बारे में कुछ नहीं बताया था.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में नीना गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने बचपन में कभी भी अपने पैरेंट्स को अलग बेडरूम में सोते हुए नहीं देखा.

नीना गुप्ता ने कहा- हमें सेक्स के बारे में कुछ नहीं पता था. मेरी मां ने मुझे कभी नहीं बताया कि सेक्स और पीरियड्स क्या होते हैं?

'मेरी मां बहुत सख्त थीं. जब मैं कॉलेज में थी, तो मेरी मां मुझे सहेलियों के साथ फिल्म देखने भी नहीं जाने देती थीं.'

नीना गुप्ता ने आगे कहा- पहले के दिनों में लड़की को शादी से पहले फिजिकल रिलेशन की कुछ जानकारी दी जाती थी. उन्हें बताया जाता था कि शादी के पहले दिन क्या होता है? ताकि वो डरें नहीं.

उस समय महिलाओं को बताया जाता था कि बच्चे को जन्म देना उनकी जिम्मेदारी है और इसे पूरा करना उनका फर्ज है. 

नीना गुप्ता की बात करें तो वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लस्ट स्टोरीज 2 में वो दादी मां के किरदार में दिखेंगी.